एजुकेशन डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भी सलाह दी है कि वह ऐसी अफवाहों से घबराएं नहीं। इस साल होने वाली बोर्ड की परीक्षा में किसी भी गलत सूचना से अभिभावक और छात्र की परेशानी को ध्यान में रखकर सीबीएसई ने यह फैसला किया है।
शरारती तत्व पर होगी कार्रवाई
सीबीएसई ने कहा कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्वीटर और यूट्यूब के जरिए बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अफवाह वाली वीडियो शेयर कर सकते हैं, ताकि छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रशासन को परेशान किया जा सके। ऐसे में इन असामिजक तत्वों को चेतवानी दी जाती है कि ऐसी कोई भी अफवाह फैला कर गैरकानूनी काम ना करें। इस बारे में बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि अगर ऐसी कोई भी सूचना सीबीएसई के संज्ञान में आती है, तो इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कानून के प्रावधानों के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।
15 फरवरी से एग्जाम शुरू
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रही है,जो 30 मार्च तक चलेगी। वहीं सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने जनता से भी परीक्षा का आयोजन सामान्य तरीके से करने का सहयोग मांगते हुए किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने की अपील की है।